झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वन विभाग को बड़ी सफलता, यात्री बस से अवैध लकड़ी जब्त

चाईबासा वन विभाग ने बस स्टैंड में छापेमारी कर मझगांव से टाटा जा रही एक बस से अवैध लकड़ियां जब्त की है. इस संबंध में सारंडा के डीएफओ रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में चार पीस साल की अवैध लकड़ी बरामद की गई है, जिसे लेकर वन विभाग वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है.

Illegal wood seized
चाईबासा वन विभाग

By

Published : Feb 26, 2020, 12:56 PM IST

चाईबासा: बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग ने चाईबासा बस स्टैंड में छापेमारी कर मझगांव से टाटा जा रही एक बस से अवैध लकड़ियां जब्त की है.

देखिए पूरी खबर

वन विभाग को सूचना मिली थी कि मझगांव से टाटा के बीच चलने वाली हम सिखा ट्रैवल्स नाम की बस से अवैध रूप से निरंतर लकड़िया लाई जा रही है. इसके बाद वन विभाग के द्वारा पुलिस के सहयोग से एक छापेमारी दल का गठन किया गया. योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी दल के द्वारा उक्त बस को चाईबासा बस स्टैंड से जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:नक्सली संगठन टीपीसी ने बिहार में भी किया संगठन का विस्तार, गिरफ्तार एरिया कमांडर बादल का खुलासा

इस संबंध में सारंडा के डीएफओ रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में चार पीस साल की अवैध लकड़ी बरामद की गई है, जिसे लेकर वन विभाग वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले व्यक्ति को छापेमारी दल के आने की आहट मिली तो वह मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details