चाईबासा: बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग ने चाईबासा बस स्टैंड में छापेमारी कर मझगांव से टाटा जा रही एक बस से अवैध लकड़ियां जब्त की है.
वन विभाग को सूचना मिली थी कि मझगांव से टाटा के बीच चलने वाली हम सिखा ट्रैवल्स नाम की बस से अवैध रूप से निरंतर लकड़िया लाई जा रही है. इसके बाद वन विभाग के द्वारा पुलिस के सहयोग से एक छापेमारी दल का गठन किया गया. योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी दल के द्वारा उक्त बस को चाईबासा बस स्टैंड से जब्त कर लिया गया.