चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के गढ़ रहे दीघा और चूरूबेड़ा बीहड़ जंगल के बीच सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 15 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया है.
बम को डिफ्यूज किया गया
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के गढ़ रहे दीघा और चूरूबेड़ा बीहड़ जंगल के बीच सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 15 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया है.
बम को डिफ्यूज किया गया
बता दें कि नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सारंडा के दीघा से चूरूबेड़ा जाने वाले मार्ग पर 15 किलो का केन बम लगाया था. लेकिन सीआरपीएफ जवानों की सूज भुज के कारण नक्सलियों के लगाए गए केन बम को बरामद कर लिया गया. वहीं, केन बम की बरामदगी की सूचना अपने वरीय पदाधिकारी जवानों ने दी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सीआरपीएफ की बीडीडीएस की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया.
ये भी पढ़ें-रोशन होरो की पत्नी को 10 लाख रुपए और मिलेगी नौकरी, कई योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
माओवादी के जोनल कमांडर अनमोल दा के दस्ते ने लगाया था बम
इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा के जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 15 किलो की आईडी केन बम बरामद किया. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अनमोल दा के दस्ते ने सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के लिए आईईडी बम लगाया था. जिसे सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है.