चाईबासा: केंद्र सरकार की तरफ से डिजिटल इंडिया के तहत ई-कॉमर्स के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी होम डिलीवरी की सुविधा देने की एक पहल की गई है. जिसके तहत शहर के तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन सामानों की होम डिलीवरी की शुरुआत की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में होम डिलीवरी की सुविधा के लिए "सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर ऐप" गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला शिक्षा सलाहकार, कॉमन सर्विस सेंटर के देवेश कांत ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत ई-कॉमर्स के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में होम डिलीवरी की सुविधा देने की पहल शुरू की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामानों की होम डिलीवरी देने के लिए अभी तक 37 केंद्रों के द्वारा पंजीकरण करवाया गया है. ग्रामीणों को सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सर्वप्रथम "सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर" ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना है, जिसके बाद संबंधित जिला और प्रखंड का चयन कर अपने नजदीकी सीएससी को चिन्हित करते हुए प्रदर्शित सूची में से सामानों को चिन्हित कर ऑर्डर किया जा सकता है.
अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामानों की होगी होम डिलीवरी, 37 केंद्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन - home delivery of goods will starts in rural area
पश्चिमी सिंहभूम में अब शहर के तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामानों की होम डिलीवरी की शुरुआत की जा रही है. अभी तक 37 केंद्रों ने अपना पंजीयन करवाया है. इसके अलावा 19 केंद्र संचालकों की तरफ से सेवा शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूर्वी सिंहभूम में 25 पहुंची संक्रमितों की संख्या
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामानों की होम डिलीवरी सुविधा देने के लिए अभी तक 37 केंद्रों ने अपना पंजीयन करवाया है. इसके अलावा 19 केंद्र संचालकों की तरफ से सेवा शुरू की गई है. शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामानों की होम डिलीवरी सेवा के तहत आर्डर पहुंचाने पर "कैश ऑन डिलीवरी" के तहत मूल्य का भुगतान करना होगा और ऐप पर आर्डर करने में असुविधा होने पर ग्रामीण अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर भी जरूरी सामानों का आर्डर कर सकते हैं.