झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हो जनजातीय संग्रहालय का विधायक दीपक बिरूवा ने किया उदघाटन, कहा- शिक्षा से ही होगा विकास

झारखंड के चाईबासा में हो जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने विधायक निधि से एक संग्रहालय बनाने की भी घोषणा की.

'Ho Tribal Museum' inaugurated
हो जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन

By

Published : Feb 8, 2020, 9:06 PM IST

चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत असुरा मध्य विद्यालय में 'हो जनजातीय संग्रहालय' का उद्घाटन हुआ. संग्रहालय का उद्घाटन विधायक दीपक बिरूवा ने इसका विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान आरडीडीई नारायण प्रसाद भी मौजूद रहे.

मौके पर विधायक समेत अन्य अतिथियों ने संग्रहालय का अवलोकन भी किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने अपने विधायक निधि से एक संग्रहालय बनाने की भी घोषणा किया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि देश में आदिवासियों की स्थिति संतोषजनक नहीं है.

उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए आरक्षण और विभिन्न नियम कानून बने हैं, लेकिन आदिवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका एक ही मुख्य कारण है अशिक्षा, जब सभी शिक्षित होंगे तो अधिकार से कोई वंचित भी नहीं होगा. उन्होंन कबा कि इस संग्रहालय से बच्चे अपनी कला संस्कृति को जानेंगे और सुरक्षित रख सकेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची में युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा Valentine week का खुमार, अपने प्यार का लोग कर रहे इजहार

कार्यक्रम में स्वागत भाषण अनंत लाल विश्वकर्मा और संचालन संजय चौधरी ने किया. कार्यक्रम का आयोजन झींकपानी प्रखंड के शिक्षकों ने किया. आयोजन में रानी पूनम, क्रियाम बिरुली, दामु सुंडी, मनोज कुमार, मंगल सिंह मुंडा, कृष्ण देवगम आदि की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details