चाईबासाः विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने-अपने स्टार प्रचारकों के जरिए जनता से वोट अपनी झोली में करने में जुटे हैं. जिसके चलते, ये स्टार प्रचारक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने चक्रधरपुर विधानसभा प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में वोट की अपील करने इचाकुटी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
बीजेपी के खिलाफ है सबूत
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी और आजसू पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड मोमेंटम के नाम पर हाथी उड़ाने का काम किया. हाथी तो उड़ा नहीं, लेकिन रघुवर दास हाथी जैसे मोटे जरूर हो गए. इसीलिए समय आ गया है इस हाथी को सीकड़ में बांधो और छत्तीसगढ़ में फेंक आयो. तभी इस राज्य का विकास होगा.हेमंत सोरेन ने कुछ कागजात दिखाते हुए कहा कि हमारे पास सबूत हैं. इन्होंने झारखंड मोमेंटम के नाम पर और कंबल बांटने के नाम पर क्या-क्या घोटाले की हैं. जिसके लिए यह मुख्यमंत्री और सब मंत्री जेल जाएंगे, कोई इन लोगों को नहीं बचा सकता. हेमंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी और रघुवर सरकार का गुजराती नेता लोग और भगवान भी आएगा तो भी इनको नहीं बचा सकता.
हेलीकॉप्टर से प्रचार के बहाने सैर
इनके पास बहुत बड़े-बड़े नेता हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड के नेता इनके पास कम हैं और ये लोग अलग-अलग इतना हेलीकॉप्टर और जहाज झारखंड में लाकर रख दिए हैं कि बाजार में टैक्सी और भाड़ा गाड़ी भी उतना नहीं है. हेलीकॉप्टर रांची में लाकर लगा दिया और वे उससे इधर-उधर उड़ कर अपने कार्यक्रम में पहुंचकर चमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी, एक तरफ पैसा कौड़ी बांटने वाला लोग दिल्ली, गुजरात, मुंबई, दिल्ली एक तरफ खड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ आदिवासी, दलित, गरीब, शोषित किसान, मजदूर, बेरोजगार खड़े हैं. आज इन दोनों के बीच में राजनीतिक जंग है और यह देखना है कि अमीरों की जीत होगी या हम गरीबों का जीत होगी. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है. ऐसी परिस्थिति में हमेशा सच्चाई की जीत हुई है और इन फिरका पस्त लोगों को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें-हेमंत ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- हाथी खेत को और सीएम झारखंड को कर रहे हैं बर्बाद
कमल छाप, केला छाप, कंघी छाप पर कसा तंज
हेमंत सोरेन अपने प्रत्याशी सुखराम उरांव को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग के बीच कई प्रत्याशी हैं, कोई केला, कोई कंघी तो कोई कमल छाप लेकर घूम रहा है और ना जाने क्या-क्या छाप लेकर घूम रहा है, लेकिन ये लोग अलग-अलग नहीं है. यह लोग सब एक लोग हैं. आज के दिन में केला छाप और कमल छाप का सरकार चल रहा हैं. आज भी सरकार है फिर भी यह लोग अलग-अलग चुनाव लड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव को विचित्र बताते हुए कहा कि इस बार जो चुनाव होने जा रहा है, यह चुनाव बड़ा विचित्र है. सरकार में बीजेपी और आजसू गठबंधन है और यह दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन का सरकार चल रहा है. जदयू भी चुनाव लड़ रहे हैं और लोजपा भी, ऐसे अनेकों लोग आज यह लोग गठबंधन में सरकार होते हुए भी अलग-अलग क्यों चल रहा है. वह इसलिए की जो 5 साल तक रघुवर दास और केला छाप मिलकर इस राज्य में उन्होंने जमकर उत्पात मचाया है. इस राज्य को तहस-नहस करके रख दिया है.