चाईबासा: जिले के नयागांव पंचायत के डेलगापाडा हाट मैदान में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी के मझगांव विधानसभा उम्मीदवार निरल पूर्ति के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. हेमंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सबसे पहले राज्य के स्कूलों को बंद करवाया और दूसरी तरफ लाइसेंस देकर शराब की दुकानें गांव-गांव में खोली गईं. वहीं, स्कूलों से शिक्षकों को हटाकर शिक्षा व्यवस्था ठप कर दी गयी.
ये भी पढ़ें-रांची के एक यूनिवर्सिटी की छात्रा से 12 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ी सीएम ने बेरोजगार बनाया- हेमंत
हेमंत ने कहा यूपीए सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक गांव में स्कूल की स्थापना और शिक्षकों की बहाली की थी ताकि गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके, लेकिन छत्तीसगढ़ी मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं देकर उन्हें बेरोजगार बनाकर रख दिया है.
राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने हक के लिए आंदोलन किया, लेकिन वर्तमान रघुवर सरकार ने सभी पर अंधाधुंध लाठी बरसाकर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने पारा शिक्षकों पर भी अत्याचार किया है उन्हें भी लाठी खानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें-चतरा में थमा भोंपू का शोर, पोलिंग पार्टी कलस्टरों पर रवाना