चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा भी मौजूद रहीं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सांसद ने चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित छात्राओं से मिले और उनका हालचाल जाना.
सदर अस्पताल निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीड़ित बच्चों से गुणवत्तापूर्ण समुचित इलाज का अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया. इसके साथ ही मामले का उच्च स्तरीय जांच के लिए स्वतंत्र कमेटी गठन करने के साथ-साथ मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिसिया जांच करने का जिले के एसपी और उपायुक्त को निर्देश भी दिया. स्वतंत्र कमेटी गठन करके इस कमेटी में जमशेदपुर के डॉक्टर को शामिल करने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी इंद्रजीत माहथा को जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
बच्चों को परोसा जाता है बासी भोजन