झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में सोना-चांदी के व्यापारी हो गए कर्जदार, दुकान खुलने के बावजूद निल बटे सन्नाटा - चाईबासा में कोरोना के कारण व्यापारी परेशान

लॉकडाउन में सोना-चांदी के व्यापारियों को कर्जदार बना दिया है. पश्चिम सिंहभूम में लॉकडाउन में सोना-चांदी के व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि दुकान तो जरूर खोले गए हैं पर ग्राहक नदारद हैं, बिक्री जीरो है.

Gold and silver traders upset due to unlock in chaibasa, Gold and silver traders upset due to Corona in chaibasa, news of Jewelry Dealers of Jharkhand, चाईबासा में अनलॉक के कारण सोना और चांदी व्यापारी परेशान, चाईबासा में कोरोना के कारण व्यापारी परेशान, झारखंड के जेवर कारोबारी की खबरें
आभूषण व्यापारी परेशान

By

Published : Jun 25, 2020, 9:29 PM IST

चाईबासा: आभूषण महिलाओं की शोभा बढ़ा देते हैं, यही कारण है कि हमेशा से आभूषण महिलाओं की पहली पसंद रही है. इसके साथ ही शादी विवाह समेत कई कार्यक्रमों में भी आभूषणों की खरीदारी और लेन देन का एक अलग ही महत्व है. अमीर हो या गरीब सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार आभूषण जरूर खरीदते हैं. हालांकि अनलॉक में छूट मिलने के बाद आभूषणों की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन ग्राहक नदारद हैं.

देखें पूरी खबर
व्यवसाय पूरी तरह से ठपपश्चिम सिंहभूम में लॉकडाउन में सोना-चांदी के व्यापारियों को कर्जदार बना दिया है. उनकी हालत अब ठीक होने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है. उनकी माने तो दुकानों में ग्राहक नदारद हैं. बस नहीं चल रही हैं, जिस कारण जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं और दुकानें ग्राहकों के बिना वीरान पड़ी हुई हैं. छिटफुट शहर के ही ग्राहक दुकान पहुंच रहे हैं, जिससे उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप दिख रहा है.
कारीगरों के पास नहीं है ज्यादा काम

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

'दुकान खोलते हैं, और बिना कुछ बेचे बंद कर देते हैं'

व्यापारियों की मानें तो लॉकडाउन के दौरान लगभग ढाई माह तक सोने-चांदी के दुकानें पूरी तरह से बंद रही. इस बंद के दौरान दुकान का किराया, बिजली के बिल, दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समेत कई खर्चे जस के तस बने रहे. सरकार की ओर से भी टैक्स में किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है. सोने-चांदी के व्यापारी अशोक जांगिड़ ने बताया कि लॉकडाउन के बाद दुकानें खुलने के बाद भी एक भी आभूषण बेच पाना नसीब नहीं होता. दुकान में एक भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. जिनसे व्यापार की शुरुआत भी हो सके.

दुकान में कारीगर

कर्ज में डूबे हैं सोने-चांदी के व्यापारी

वहीं, व्यापारी जयचंद चंद्र ने बताया कि लॉकडाउन के बाद दुकानें खुलने के बावजूद भी स्थिति काफी खराब है. इस लॉकडाउन के दौरान दुकाने बंद रहीं. लेकिन बैंक से लोन की ईएमआई भी देनी पड़ रही है. चाईबासा के सुनार की दुकानों में मंगलवार के दिन खड़े रहने की भी जगह नहीं होती थी. लेकिन अब स्थिति यह हो गई है कि दुकान में एक भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. गाड़ियां नहीं चल रही हैं, जिस कारण ग्राहक भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मुख्यालय नहीं पहुंच रहे हैं और बसें कब तक चलेंगी, इसका कोई आसार नजर नहीं आता है. सोने चांदी के व्यापारी मानस कुमार पॉल बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद दुकानें खुलने के बावजूद भी अब तक बिक्री नहीं के बराबर है. सरकार की ओर से भी अब तक कोई छूट नहीं दी गई है. लॉकडाउन में दुकानें बंद रहने के कारण कर्जदार भी हो चुके हैं, महाजन अपने पैसों के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं.

नहीं आ रहे ग्राहक

ये भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में IIT-ISM की अहम भूमिका, BRO को दे रही तकनीकी सहायता

दुकान में ग्राहक नदारद

इधर, व्यापारी अनिल कुमार पान बताते हैं कि दुकान में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं, जिस कारण बिक्री बिलकुल भी नहीं है. व्यापार सही ढंग से नहीं चल पाने के कारण कर्मचारियों को भी वेतन देने में भी देरी हो रही है. सोने-चांदी के व्यापारी प्रहलाद अग्रवाल बताते हैं कि लॉकडाउन में लगभग ढाई महीने तक दुकानें पूरी तरह से बंद रही, जिस कारण व्यापारियों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इधर-उधर से पैसे उधार में लेकर दुकान खोल रहे हैं, जब की दुकान में ग्राहक नदारद हैं.

लोग अपने घरों से भी कम निकल रहे

इधर, कारीगरों की माने तो लॉकडाउन खुलने के बाद ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे हैं. दिन भर में एक दो ग्राहक अंगूठी या पायल बनवाने आ जाते हैं. उसी से मात्र काम चल रहा है. सरकार जब तक गाड़ियों पर छूट नहीं देती, तब तक बाजार में दम नहीं आएगा. ग्राहक देवेश गोप बताते हैं कि इस कोरोना के संकट काल मे इंसान की जान बच जाए वही बहुत है. यही कारण है कि लोग अपने घरों से भी कम निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-19 वर्षों बाद कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर का बदलेगा पता, नए भवन के लिए जमीन की तलाश जारी



सोने-चांदी खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे
लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय वर्ग ही नहीं सभी लोगों की स्थिति दयनीय हो गई है. ऐसी स्थिति में लोग सोने-चांदी खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जिस कारण सोने-चांदी की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details