चाईबासा: मझगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. लड़की का पास के जंगल से शव बरामद किया गया है. मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा कि छात्रा दो दिनों से लगातार बारिश के कारण स्कूल नहीं गई थी. गुरुवार को बकरी चराने पास के जंगल में गई, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. जिसकी जानकारी के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी. छात्रा का शव एक दिन बाद जंगल से बरामद किया गया. जिसे देखकर प्रतित हो रहा कि पहले छात्रा से दुष्कर्म किया गया जिसके बाद उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है.