झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - Girl murdered in Chaibasa

चाईबासा में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2019, 8:45 AM IST

चाईबासा: मझगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. लड़की का पास के जंगल से शव बरामद किया गया है. मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा कि छात्रा दो दिनों से लगातार बारिश के कारण स्कूल नहीं गई थी. गुरुवार को बकरी चराने पास के जंगल में गई, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. जिसकी जानकारी के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी. छात्रा का शव एक दिन बाद जंगल से बरामद किया गया. जिसे देखकर प्रतित हो रहा कि पहले छात्रा से दुष्कर्म किया गया जिसके बाद उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की जानकारी के बाद दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों का कहना है कि जिस वक्त छात्रा बकरी चराने जा रही थी उसी दौरान नशे में एक व्यक्ति को उस ओर जाते देखा गया था. उनका आरोप है कि उस शख्स ने ही कुकर्म किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details