झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: सर्व शिक्षा एजुकेशन अभियान झारखंड के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स गिरफ्तार - Fraud arrested

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर में सर्व शिक्षा एजुकेशन अभियान झारखंड के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा था.

fraud person arrested in the name of Sarva Shiksha Shiksha Abhiyan
अविलेख महतो

By

Published : Feb 29, 2020, 11:04 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर में सर्व शिक्षा एजुकेशन अभियान झारखंड सरकार प्रतिभा खोज परीक्षा के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था. अवैध उगाही करने वाले जालसाज व्यक्ति अविलेख महतो को चक्रधरपुर अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पूछताछ के उद्देश्य से थाने लाया गया है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की. सर्व शिक्षा एजुकेशन अभियान के नाम से संस्था बना कर लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा था. इन लोगों ने प्रत्येक व्यक्ति को छात्रवृत्ति देने के नाम पर सामान्य वर्ग के लोगों से 145 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के लोगों से 115 रुपये लिया जा रहा था.

ये भी देखें-होली से पहले इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, रांची होकर चलेगी पटना दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन

सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा जिला पुलिस और चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी की सतर्कता से व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. आदित्य रंजन ने बताया कि प्रशासन ने इस संबंध में गहन जांच करने के प्रयास में पूछताछ क्रम में यह ज्ञात हुआ कि उनका एक एनजीओ जो कि रांची में स्थित है और पैसा वहां जमा होता है. इस संबंध में विभागीय स्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि इस ने फर्जी तरीके से झारखंड सरकार के नाम का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि पूरे मामले से संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details