चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर थाना अंतर्गत मधु बाजार से दो लोगों को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर दो युवकों को पिस्टल और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सदर एसडीपीओ अमर पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद छापेमारी कर लॉज में बिहार के मुंगेर जिले से आए दो युवक के पास से पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे राज्यों से जिले में आर्म्स सप्लाई किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर शहर के मधु बाजार स्थित जनता निवास लॉज में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि वह चाईबासा शहर के कुछ व्यक्तियों को आर्म्स सप्लाई करता है, जिसके बाद पुलिस ने उन व्यक्तियों के नाम और पता की जानकारी लेकर हिंद चौक निवासी विक्रम राम, बड़ी बाजार स्थित एक घर से एक पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है.