चाईबासा: जिले के मेरी टोला स्थित बीड़ी पत्ता गोदम में अचानक आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखे लाखों रुपए के बीड़ी पत्ते आग में जलकर स्वाहा हो गए. गोदाम से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी. जिस पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग को बुझाने में घंटों मशक्कत किया.
हालांकि गोदाम में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन गोदाम में काम करने वाले मजदूरों की माने तो गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.