चाईबासा: शहर के अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच में अचानक आग लग गई. जिसे देख अफरा तफरी मच गई. लोगों की सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची और जिसने आग पर काबू पाया.
चाईबासा: एक्सिस बैंक में लगी आग, कंप्यूटर सहित कई अहम दस्तावेज जल कर राख - झारखंड की खबर
अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच में अचानक आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि इस आग में बैंक के कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए.
एक्सिस बैंक में आग
आग की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और बैंक का ताला तोड़कर आग बुझाने में जुट गई. इस काम में स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इस आगजनी में बैंक के कई अहम दस्तावेज, कंप्यूटर, टेबल कुर्सी सहित 60 प्रतिशत समान जलकर राख हो गए. हालांकि एटीएम, स्टोर रूम, स्ट्रांग रूम और बैंक के लॉकर को आग से बचा लिया गया है. आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.