चाईबासा: केंद्र सरकार आम बजट लोकसभा में पेश करने जा रही है. बजट को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले की महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं. पश्चिम सिंहभूम जिला देश के पिछड़े जिलों में से एक है, जिसे आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल किया गया है.
बजट से महिलाओं की उम्मीदें 'महंगाई पर रोक लगाई जाए'
आने वाले बजट को लेकर पश्चिम सिंहभूम के महिलाओं ने भी कई उम्मीदें रखी हैं. पूर्व जिला परिषद चेयरमैन अनिता सुमबरूई ने बताया कि 2020 के बजट में महिलाओं को पहली प्राथमिकता में रखते हुए बजट बनाया जाए. इसके साथ ही महंगाई को ध्यान में रखा जाए. किचन में उपयोग किए जाने वाले रसोई गैस की दरों में कमी की जाए.
ये भी पढ़ें-धनबाद: चैंबर चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर में जीते चेतन गोयनका
'महिलाओं को नियुक्तियों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए'
वहीं, समाज सेविका रश्मि कुई ने बताया कि महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता मिले और बेरोजगार महिलाओं को नियुक्तियों में भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया पदभार ग्रहण, उत्पाद विभाग भी है इनके जिम्मे
'शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट में ध्यान देना चाहिए'
महिलाओं ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, जिससे घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है. महंगाई से लोग परेशान हो चुके हैं. महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है, तो इस ओर भी बजट में ध्यान देना चाहिए. वहीं महिलाओं कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट में ध्यान देना चाहिए. मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी महिलाओं को पहली प्राथमिकता मिले.