चाईबासा: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को चाईबासा में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी को निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
एक लाख 60 हजार रुपए मांगी रिश्वत
निगरानी डीएसपी जितेन्द्र दुबे ने बताया कि बंदगांव प्रखंड में कृष्णलया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बन रहे 1000 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण योजना का एग्रीमेंट करने के लिए प्राक्कलित राशि 80 लाख रुपए का दो फीसदी एक लाख 60 हजार रुपए मनोज कुमार ने रिश्वत के रूप में मांगी थी.