झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, आवागमन बाधित - चाईबासा में ट्रेन से टकराकर हाथी की मौत

चाईबासा में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. डाउन रेलखंड में एक मालगाड़ी मनोहरपुर की ओर आ रही थी उसी दौरान पोल संख्या 378 के पास एक हाथी रेलवे ट्रैक में आ गया, जिससे ट्रेन टकरा गई.

Elephant died after hitting the train
हाथी की मौत

By

Published : Sep 17, 2020, 8:57 AM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जराईकेला-मनोहरपुर रेलखंड में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, घटना करीब रात नौ बजे की है. डाउन रेलखंड में एक मालगाड़ी मनोहरपुर की ओर आ रही थी उसी दौरान पोल संख्या 378 के पास एक हाथी रेलवे ट्रैक में आ गया, जिससे ट्रेन टकरा गई. इस टकराव से इंजन का पेंटो टूट गया. ओएचई तार भी टूट गई. डाउन रेलखंड में आवागमन बाधित हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details