चाईबासा में लकड़ी के टुकड़ों के लिए बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, पेट में त्रिशूल घोंपकर ली जान - Udiya Purti
पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में महज लकड़ी के कुछ टुकड़ो के लिए बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या कर दी है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है .
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में महज लकड़ी के कुछ टुकड़ो के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. घटना मंझारी थाना अंतर्गत बड़की मारा गांव का है जहां मृतक 30 वर्षीय माना पूर्ति के बड़े भाई उदिया पूर्ति घर के आंगन में पड़े सूखे लकड़ियों को उठाकर बाहर ले जा रहा था. तभी छोटे भाई के मना करने पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. तभी बडे़ भाई उदिया पूर्ति ने घर में रखे त्रिशूल से छोटे भाई माना पूर्ति पर वार कर दिया. त्रिशूल के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.