चाईबासा: जिले के जगन्नाथपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, शांति समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद जवानों की शहादत को याद कर लोगों की आंखें नम हो गई.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि दिवाली पर एक दीया शहीदों के नाम जलाकर शहीदों के परिवारों को यह अहसास दिलाना है कि हम सब कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा उनके साथ खड़े हैं. थाना प्रभारी मोदक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. इस मुहिम से हर एक वर्ग को जुड़ना चाहिए क्योंकि वीर शहीदों की शहादत के कारण ही भारतीयों के चेहरे पर खुशी दिखती है. अगर ऐसे वीर जाबांज सपूत न होते तो आतंकी और बाहरी ताकतें देश को बर्बाद कर चुके होते.