झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने जाम छलकाने वाले कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित, आठ लोगों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता - चाईबासा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शराब पीते फोटो वायरल

चाईबासा में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शराब बांटते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होने के मामले में झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के 8 कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है.

Eight congress volunteers expelled from party in chaibasa, कांग्रेस ने अपने जाम छलकाने वाले कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित
रंजन बोइपाई

By

Published : Sep 14, 2020, 6:22 PM IST

चाईबासा:विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शराब बांटने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले पर संज्ञान लेते हुए झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के 8 कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश ने पश्चिम सिंहभूम जिला कार्यकारी अध्यक्ष को इससे संबंधित पत्र भी भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

आठ लोग निष्कासित

पश्चिम सिंहभूम जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोइपाई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैद्धांतिक मूल्य और अनुशासन के मामले में कभी समझौता नहीं करती है. चूंकि यह अनुशासनहीनता का मामला था, पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा ई गई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कमिटी की ओर से कार्रवाई की गई है. इससे संबंधित पत्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश जी की ओर से भेजा गया है. जिसमे सांसद प्रतिनिधि कृष्णा सोय समेत 8 लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित की गई थी और एक कार्यकर्ता का जन्मदिन भी था. इसी मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें शराब की बोतल भेंट की, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने लायक नहीं था. इस कारण उन कार्यकर्ताओं पर प्रदेश कमिटी की ओर से कार्रवाई की गई है. इस तरह के कार्यक्रम में ऐसी हरकत करने की पार्टी अनुमति नहीं देती है.

और पढ़ें- सेना की नई रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मिल रही मदद

कांग्रेस पार्टी के सिद्धांत के विरुद्ध पार्टी की छवि को धूमिल किए जाने के आरोप में कृष्णा सोय, तुरी सुंडी, बिरसा कुंटिया, सिद्धार्थ होनहागा, संतोष सिन्हा, लक्ष्मण हांसदा, तरुण पूर्ती और मुकेश दास निष्कासित किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details