झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नशे के लिए दवा का किया जा रहा था इस्तेमाल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

चाईबासा के जगन्नाथपुर बाजार स्थित पंप हाउस के समीप हसन इमाम और बड़का एवं सिद्धिविनायक रोड स्थित मजेंद्र नारायण उर्फ मंगड़ू के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हसन इमाम के घर से 65 फाइल कोरेक्स सिरप और 552 टेबलेट बरामद किया गया. इसके साथ ही नशीली दवा बिक्री के लिए बने काउंटर के ड्रावर से 3 लाख 12 हजार 700 रुपए नगद भी बरामद किए गए.

Drug was being used for intoxication in chaibasa
दवा बरामद

By

Published : Mar 11, 2020, 9:15 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो घरों में भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है. दवाइयों की बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा में कफ सिरप और टेबलेट बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा को गुप्त सूचना मिली थी कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोग अपने घरों में नशे के लिए प्रयोग में लाई जा रही दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने त्वरित कार्रवाई करने को लेकर छापेमारी दल का गठन किया.

जगन्नाथपुर बाजार स्थित पंप हाउस के समीप हसन इमाम और बड़का एवं सिद्धिविनायक रोड स्थित मजेंद्र नारायण उर्फ मंगड़ू के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हसन इमाम के घर से 65 फाइल कोरेक्स सिरप और 552 टेबलेट बरामद किया गया. इसके साथ ही नशीली दवा बिक्री के लिए बने काउंटर के ड्रावर से 3 लाख 12 हजार 700 रुपए नगद भी बरामद किए गए. वहीं, मजेंद्र नारायण गोप के घर से 588 फाइल कोरेक्स सिरप बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज

हालांकि, छापेमारी से पूर्व ही हसन इमाम फरार हो गया था, एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जगतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में फरार आरोपी हसन इमाम के घर से 3 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details