झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP नेता का विवादित बयान, कहा- महागठबंधन को जिताना पाकिस्तान को जिताने के बराबर - ईटीवी भारत

लोकसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही अब बयानबाजी को दौर भी शुरू हो गया है. तमाम राजनीतिक दल अब एक-दूसरे पर आक्रामक अंदाज में हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक विवादित बयान दे डाला है.

महागठबंधन पर बीजेपी का हमला

By

Published : Mar 24, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Mar 24, 2019, 10:02 PM IST

चाईबासा: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियों चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. बीजेपी विपक्षी पार्टियों और महागठबंधन पर आक्रामक है. इसी क्रम में झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन को जिताना पाकिस्तान को जिताने के बराबर है.

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के बाद चाईबासा में पहली बार विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जहां खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सिंहभूम प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान लक्ष्मण गिलुवा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा घटना के बाद विपक्षी दल के लोग तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, बालाकोट में वायुसेना ने एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने का सबूत मांग रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टी आज पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं. महागठबंधन को जिताना पाकिस्तान को जिताने के बराबर है और भाजपा को जिताना हिंदुस्तान एवं राष्ट्र को जिताने के समान है. उनकी माने तो पाकिस्तान के इशारे पर तमाम विपक्षी पार्टियां सेना के सारे पर लगातार सवाल खड़े करने का काम कर रही है.

Last Updated : Mar 24, 2019, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details