चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में प्रभारी अपर उपायुक्त एजाज अनवर, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ संजय कुजुर उपस्थित रहे.
बैठक में संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन के वितरण के परिपेक्ष्य में कोल्ड चैन प्वाइंट की तैयारियों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि अभी वर्तमान समय में वैक्सीन वितरण को लेकर कुछ पत्र प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें आम जनों के द्वारा उल्लेखित किया जा रहा है कि वैक्सीन चाहिए या नहीं चाहिए. उपायुक्त ने इस संदर्भ में यह स्पष्ट किया कि भारत सरकार के द्वारा किसी भी कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता नहीं दिया गया है. अभी सभी प्रशिक्षण फेज में ही है. कुछ वैक्सीन निर्माता कंपनियों के द्वारा इमरजेंसी प्रयोग के लिए भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल को आवेदन समर्पित किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि आज के बैठक में संभावित वैक्सीन वितरण के लिए आवश्यक कोल्ड चैन सेंटर को दुरुस्त करने संबंधी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा किया गया है. अभी वर्तमान में जिले में 20 स्थानों, जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है, पर वैक्सीन स्टोर करने की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके साथ ही अन्य 5 जगहों पर यह व्यवस्था उपलब्ध करवाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संयुक्त रूप से उक्त स्थानों का भौतिक सत्यापन करेंगे. निरीक्षण के क्रम में यदि कुछ खामियां ज्ञात होती है तो शनिवार संध्या 5 बजे तक संबंधित खामियों को दूर करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करवाएंगे.
ये भी पढ़ें:सीओ के पद पर प्रोन्नति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, वरीयता से प्रोन्नति देने का आदेश
उपायुक्त ने बताया कि इसके साथ ही वैक्सीन वितरण के आगामी चरण को भी ध्यान में रखते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रुप से वैक्सीन वितरण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के लिए निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया गया कि कुछ देशों में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन करने की सूचना प्राप्त हुई है. लेकिन इस देश में अभी कोई भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. उपलब्धता के अनुरूप सर्वप्रथम चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाएगा.