झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासाः धोनी फैंस क्लब ने मनायी धोनी-साक्षी की शादी की सालगिरह, 100 बच्चों को कराया भोजन - धोनी-साक्षी की शादी की सालगिरह चाईबासा में मनाई गई

चाईबासा के चक्रधरपुर में धोनी फैंस क्लब ने जननायक समिति के सौजन्य से धोनी की शादी की सालगिरह के मौके पर श्यामरायडीह स्थित शिक्षाविद निरूप प्रधान के बच्चों को भोजन कराया. यह क्लब हर साल धोनी के बर्थ डे और शादी की सालगिरह पर ऐसे आयोजन करती है.

Dhoni fans club celebrated Dhoni-Sakshi wedding anniversary in chaibasa
बच्चों को कराया भोजन

By

Published : Jul 5, 2020, 10:29 AM IST

चाईबासा: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की शादी की 10वीं सालगिरह को उनके फैंस ने अपने अंदाज में मनाया. चक्रधरपुर के धोनी फैंस क्लब ने जननायक समिति के सौजन्य से श्यामरायडीह स्थित शिक्षाविद निरूप प्रधान के बच्चों को दोपहर का भोजन कराया.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर जननायक समिति के राजू कसेरा, अनूप दुबे, प्रशांति सहा, सुजीत गुप्ता, विनोद भगेरिया, अभिजीत मित्रा, रवि, विकाश विश्वकर्मा, बाबू पांडेय, कपिल शर्मा, बंबा, दीप कुमार और धोनी फैंस क्लब के डीक्की राव, विवेक शाह, महेश, पूजा बेहरा, मन्नू निरुफ प्रधान और संस्था के सदस्यों ने उनकी सफलता उनपर उनके सफल जीवन की कामना की. इस दौरान चक्रधरपुर के निवासी आर डीक्की राव ने बताया कि 2010 में भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से चक्रधरपुर के आर्यन होटल में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद वे धोनी के फैन हो गए.

ये भी पढ़ें-लालू वार्ड के सुरक्षा की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी, सुरक्षा कर्मियों को किया दुरुस्त

धोनी के जन्मदिन पर काटते हैं केक

धौनी फैंस क्लब हर साल 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी का केक काटकर जन्मदिन मनाता है. विगत कुछ वर्षों से फैंस क्लब जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के साथ गरीब बच्चों के बीच भोजन और फल का वितरण करता है. इसके अलावा अस्पताल में मरीजों के बीच भी फल का वितरण किया जाता है. इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है. इस बार कोरोना महामारी के कारण रक्तदान शिविर के बदले पौधरोपण और गरीब बच्चों के बीच किताब, खेल साम्रगी बांटने की प्लानिंग की गई है. चाईबासा बल्ड बैंक में धौनी क्लब डोनर के सदस्य भी रक्तदान करेगा.

धौनी फैंस क्लब, स्थानीय साई भक्त मंडल के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन करता आ रहा है. इस साल 7 जुलाई को धोनी के जन्मदिन पर कोरोना महामारी के मद्देनजर धोनी फैंस क्लब स्थानीय बंगाल क्लब परिसर में पौधरोपण करेगा. इसके बाद चक्रधरपुर के पोटका के महतोसाई बस्ती में गरीब बच्चों के बीच किताब और खेल साम्रग्री बांटी जाएगी.

चाईबासा ब्लड बैंक में करेंगे रक्तदान

आर श्रीकांत राव ने बताया कि इस कोरोना महामारी के कारण सरकार ने तय मानकों और समाजिक दूरी का पालन करते हुए जिला अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए क्लब के सदस्य चाईबासा जाकर रक्तदान करेंगे. बता दें कि धोनी ब्लड डोनर्स जरूरतमद लोगों को तत्काल रक्त उपलब्ध कराने का भी कार्य करता है. डोनर क्लब में सैकड़ों की संख्या में युवा जुड़े हुए हैं, जो जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान करने का काम करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details