चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के अत्यंत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं वहां तैनात सीआरपीएफ के कैंप में जवानों की स्थिति का जायजा लेने राज्य के डीजीपी एमवी राव पहुंचे. कोल्हान रेंज के पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों से बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान पर घंटों चर्चा की. इसके साथ ही नक्सलियों के खात्मे के लिए नई रणनीति बनाई गई है. जिसके लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए.
नक्सलियों के खिलाफ नई जंग की होगी शुरुआत, एंटी नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी: DGP - DGP MV Rao said to speed up anti-Naxal operation
पश्चिम सिंहभूम के सारंडा इलाके का राज्य के डीजीपी एमवी राव ने जायजा लिया. उन्होंने कोल्हान रेंज के पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों से बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान पर घंटों चर्चा की.
ये भी पढ़ें-सैकड़ों पासपोर्ट और 10 लाख नगद बरामदगी मामला, पासपोर्ट और आईटी विभाग के संपर्क में रांची पुलिस
इस दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए पुलिस कैंप की भी स्थापना करने की बात उन्होंने कही. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने पर भी जोर दिया. डीजीपी एमवी राव के इस दौरे के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिम सिंहभूम जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन एक बार फिर से तेज किया जाएगा और माओवादियों के खिलाफ एक नई जंग की शुरुआत की जाएगी.