चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में होली के पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक में कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा हुई.
इस मौके पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि होली के पर्व को शांति और सौहार्द भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के लिए कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली का पर्व शांति सौहार्द भाईचारे के साथ मनाया जाएगा. कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के द्वारा भी अपील जारी किया गया है और सरकार का यह अपील है कि ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ के साथ होली का पर्व न मनाएं. अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक सीमित लोगों के साथ होली मनाएं.