चाईबासा: टिड्डी दल के हमले को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले में संभावित आक्रमण की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया है. वहीं, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण दल की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिला स्तर पर टिड्डी नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई.
डीडीसी ने जिले में टिड्डियों के आक्रमण से बचाव की तैयारी को लेकर पर्याप्त मात्रा में रासायनिक कीटनाशकों के भंडारण और पर्याप्त मात्रा में इन रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन्होंने किसानों को टिड्डी दल से फसलों को होने वाले नुकसान और उससे बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने इन टिड्डियों के नियंत्रण में उपयोग होने वाले हाईस्पीड, लोवॉल्यूम स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, गटोर स्प्रेयर, नैप सैक स्प्रेयर, वाहन पर प्रतिष्ठापित किए जाने वाले स्प्रेयर की उपलब्धता की जानकारी ली और साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी मदद ली जा सके.
जिला स्तरीय गठित टिड्डी नियंत्रण दल
कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग के आदेश के आलोक में चाईबासा जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्यदल का गठन किया गया है. इस कार्यदल में बतौर सदस्य वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला स्तरीय अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पौधा संरक्षण पदाधिकारी और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक को शामिल किया गया है.
बचाव कार्य में इन रसायनों का कर सकते है छिड़काव
फसलों में टिड्डियों का प्रकोप बढ़ गया हो तो कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके भी इनकों भगाया जा सकता है. टिड्डी प्रबंधन हेतु फसलों पर नीम के बीजों का पाउडर बनाकर 40 ग्राम पाउडर प्रति लीटर पानी में घोल कर उसका छिड़काव किया जाये. इसके अलावा बेन्डियोकार्ब 80 प्रतिशत 125 ग्राम या क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ईसी 1200 मिली या क्लोरपाइरीफास 50 प्रतिशत ईसी 480 मिली या डेल्टामेथरिन 2.8 प्रतिशत ईसी 625 मिली या डेल्टामेथरिन 1.25 प्रतिशत एससी 1400 मिली या डाईफ्लूबेनज्यूरॉन 25 प्रतिशत डब्ल्यूपी 120 ग्राम या लैम्ब्डा-साईहेलोथ्रिन 5 प्रतिशत ईसी 400 मिली या लैम्ब्डा-साईहेलोथ्रिन 10% डब्ल्यूपी 200 ग्राम को 500-600 लीटर पानी में घोल कर प्रति हेक्टेयर खेत में छिड़काव करना होगा.
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना पर हाई कोर्ट में सरकार ने दिया जवाब, घबराने की जरूरत नहीं निपटने के लिए हैं तैयार