झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, पीएलसी और अन्य गतिविधियों को लेकर की चर्चा - जिला शिक्षा पदाधिकारी की पीएलसी और अन्य गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक

चाईबासा में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर की अध्यक्षता में पीएलसी और अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए यूट्यूब चैनल आधारित 'आओ पढ़ें एला बु पढ़ाओवाः' कार्यक्रम पर चर्चा की गई.

DEO review meeting regarding PLC and other activities
चाईबासा में जिला शिक्षा पदाधिकारी की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 8, 2020, 8:34 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरजा कुजूर की अध्यक्षता में पीएलसी और अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएलसी की जिला कोर समिति के सदस्य और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और पीएलसी के नव चयनित शिक्षक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-झारखंड के इस कवयित्री के फैन हुए अभिनेता सोनू सूद, बिहार-झारखंड के लोगों के प्रति जताया अपना प्यार

बैठक में कोविड-19 संक्रमण अवधि में शैक्षणिक निरंतरता को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए यूट्यूब चैनल आधारित 'आओ पढ़ें एला बु पढ़ाओवाः' कार्यक्रम को प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल करते हुए अधिकतम 25 की संख्या में पीएलसी गठन करने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई. निर्धारित समय में सिलेबस को पूरा करने के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर गठित पीएलसी की ओर से आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से अधिक से अधिक संख्या में गुणवत्तापूर्ण वीडियो का निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में पीएलसी के जिला कोर समिति को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन तैयार की जाने वाले वीडियो के संबंध में एक योजना का निर्माण करें जिसे अंतिम रूप प्रदान कर प्रखंडों को कार्य के लिए उपलब्ध कराया जा सके. इसके साथ ही वीडियो निर्माण के लिए प्रखंड स्तर पर माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध आईसीटी लैब का उपयोग करने , वीडियो निर्माण में कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा भी पीएलसी के जिला कोर समिति को कई निर्देश दिए गए.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया गया कि प्रखंड स्तर पर तैयार किए गए वीडियो की गुणवत्ता आदि की जांच प्रथम चरण में प्रखंड स्तरीय पीएलसी समिति करेगी. इसके संतोषजनक पाए जाने पर ही वीडियो को जिला स्तर पर अग्रसारित किया जाएगा. सभी संबंधित पदाधिकारियों, पीएलसी के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस संबंध में जानकारी दी गई है कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर वीडियो बनाने के लिए 25 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है. साथ ही कम समय को देखते हुए 14 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 25% लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details