चाईबासाः शहर के हरिगुटु स्थित आदिवासी हो समाज महासभा भवन में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मागे सनागोम कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा विधयाक दीपक बिरूआ उपस्थित रहे. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कोल्हान प्रमंडल में मागे पर्व को लेकर 2 दिन के सरकारी अवकाश को लेकर चर्चा की.
इस दौरान विधायक दीपक बिरूआ ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में मागे पर्व के लिए 2 दिन सरकारी अवकाश हो. इसे लेकर वे राज्य सरकार के समक्ष मांग रखेंगे. उन्होंने कहा कि कोल्हान आदिवासी बहुल क्षेत्र है. ऐसे में हो आदिवासियों के सबसे बड़े मागे पर्व के लिए 2 दिनों का सरकारी अवकाश होना चाहिए. उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से बच्चों को हो आदिवासी संस्कृति की जानकारी देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और हमारा आदिवासी धर्म गौरवशाली है, शुद्ध और पवित्र है. लिहाजा हमें अपने रीति रिवाज को सहेज कर रखने की आवश्यकता है.