चाईबासा: अंदरूनी गुटबाजी और कलह के कारण कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को संजीवनी प्रदान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश दो दिवसीय दौरे में चाईबासा पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाब फूल देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद दीपक प्रकाश चाईबासा स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दौरे की शुरुआत की. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ती, प्रताप कटिहार और अन्य कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित रहे.
बैठक कर सरकार के खिलाफ बनाएंगे रूपरेखा
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यह कोल्हान क्षेत्र जनसंघ के काल से ही हमारा कार्य क्षेत्र रहा है. भारतीय जनता पार्टी का जनाधार काफी बड़ा है उसे सहेजते हुए, कैसे और बड़ा बनाएं. इसके लिए हम सभी बैठकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही इस निरंकुश, तानाशाह सरकार, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण और बिचौलियों की बदौलत चलने वाली इस सरकार के खिलाफ हम लोग रूपरेखा तैयार करेंगे.
एक वर्ष में सरकार के पास गिनती कराने जैसा कुछ नहीं