चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित आनंदपुर थाना क्षेत्र के डुमिरता गांव के पास से आनंदपुर पुलिस ने गड्ढे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव छुपाने के नियत से गड्ढे में तोप दिया है.
चाईबासा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Body of unknown person found in chaibasa
चाईबासा के नक्सल प्रभावित आनंदपुर थाना क्षेत्र के डुमिरता गांव के पास से आनंदपुर पुलिस ने गड्ढे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.
युवक का शव बरामद
ये भी पढ़े-रांची: सीएम हेमंत सोरेन से मिले BSF के डीजी राकेश अस्थाना
शव डुमिरता बाजार से उत्तर की दिशा में लगभग 500 दूर खुट सरना स्थल और गुनी सरना स्थल के बीच खेत में खोदा गया. मंगलवार की शाम मवेशी चराने वालों ने शव को पहली बार देखा. सूचना मिलने पर दूसरे दिन बुधवार को आनंदपुर पुलिस ने दंडाधिकारी और ग्रामीणों के उपस्थिति में शव को गड्ढे से निकाला. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
TAGGED:
चाईबासा में युवक का शव बरामद