झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

43 दिन से लापता पारा शिक्षक का जंगल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - चाईबासा में जंगल से मिला शव

चाईबासा के जंगल में पेड़ से एक शख्स का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान प्राथमिक विद्यालय बहारीया के पारा शिक्षक जगन्नाथ पाठ पिंगुवा के रूप में की गई.

dead body found in forest in Chaibasa
जंगल से मिला शव

By

Published : Jan 20, 2020, 9:28 PM IST

चाईबासा: जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत हेसलगुटू चांगुडिया जंगल में पेड़ से लटका शव बरामद किया. जिसकी पहचान प्राथमिक विद्यालय बहारीया के पारा शिक्षक जगन्नाथ पाठ पिंगुवा के रूप में की गई. पुलिस ने सोमवार की सुबह मझगांव से बरामद किया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार पारा शिक्षक की पत्नी हीरा पिंगुवा और उनकी बड़ी बेटी सोनम पिंगुवा ने मझगांव थाना पहुंचकर जंगल में पेड़ से शव के लटके होने की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि जगन्नाथ पाठ पिंगुवा को विधानसभा चुनाव के दौरान उसे चुनाव कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मी के तौर पर रखा था. वह 6 दिसंबर शाम को चाईबासा से अपने घर बहारीया आया हुआ था. 7 दिसंबर को शाम 5:00 बजे के करीब वह घर से बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं आया.

जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. 16 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू मेला पर्व सोनापोस गांव में लगी थी उसी दौरान मेले में पहुंची महिलाओं ने जंगल में शव मिलने बात पूरे गांव में फैल गई. जिसके बाद परिजनों ने शनिवार को घटनास्थल पर जाकर कपड़ों से उसकी पहचान की. परिजनों ने बताया की जिस कपड़े से उसे लटकाया गया था, वो घर का नहीं था.

ये भी पढ़ें-BCCL से रिटायर्ड जीएम के घर में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

रविवार देर शाम को जैसे परिजनों ने थाने में जाकर शव मिलने की जानकारी दी. जंगल में रास्ता नहीं होने के कारण पुलिस सोमवार को मौक पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं परिजनों का आरोप है की जगन्नाथ पाठ पिंगुवा की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details