झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उपायुक्त ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर हुई चर्चा - राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

चाईबासा में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

DC meeting on National Voters Day in chaibasa
उपायुक्त ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Jan 11, 2021, 5:04 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शंकर एक्का, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान जिला उपायुक्त के ओर से बताया गया कि हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी को जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चाईबासा के पिल्लई हॉल में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बूथ लेवल पदाधिकारी, 18-19 वर्ष के नए पंजीकृत युवा मतदाता, शिक्षण संस्थानों/सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिकों सहित 200 व्यक्तियों के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सारंडा के तीन वनग्राम क्षेत्र में जिला प्रशासन ने लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की परेशानियां

बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया जाएगा सम्मानित

उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन और इससे जुड़ी जानकारियों के संबंध में उपस्थित लोगों को बताया जाएगा, इन दिनों संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित और नए पंजीकृत मतदाता के बीच वोटर पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details