चाईबासा: जिले के बंदगांव प्रखंड के कुडुंगता में डीसी अरवा राजकमल की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका ऑन द स्पॉट समाधान किया.
डीसी ने बंदगांव के बीडीओ को शुक्रवार और शनिवार को बैठ कर लोगों की समस्याओं का हल निकालने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने सरकार की सरेंडर नीति के तहत समाज की मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से सरेंडर करने की अपील की. उन्होंने भटके युवाओं से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेते हुए समाज के जिम्मेदार नागरिक बनें. नक्सली घटनाओं में जिन लोगों के परिवार वालों की जान गई है, वे आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त के कार्यालय में मिलें ताकि उन्हें लाभ मिल सके.