झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: DC ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्या का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान - dc arava kamal

चाईबासा के बंदगांव प्रखंड में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल उनका समाधान किया. जनता दरबार में उनके साथ एसपी इंद्रजीत महथा भी शामिल हुए.

चाईबासा में डीसी ने लगाया जनता दरबार

By

Published : Jul 22, 2019, 8:12 PM IST

चाईबासा: जिले के बंदगांव प्रखंड के कुडुंगता में डीसी अरवा राजकमल की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका ऑन द स्पॉट समाधान किया.

चाईबासा में डीसी ने लगाया जनता दरबार


डीसी ने बंदगांव के बीडीओ को शुक्रवार और शनिवार को बैठ कर लोगों की समस्याओं का हल निकालने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने सरकार की सरेंडर नीति के तहत समाज की मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से सरेंडर करने की अपील की. उन्होंने भटके युवाओं से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेते हुए समाज के जिम्मेदार नागरिक बनें. नक्सली घटनाओं में जिन लोगों के परिवार वालों की जान गई है, वे आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त के कार्यालय में मिलें ताकि उन्हें लाभ मिल सके.

इस जनता दरबार में मुख्य रूप से सुकन्या योजना, पेंशन योजना, बाल विकास योजना, आधार कार्ड, कृषि योजना, बैंक खाते संबंधित योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टॉल लगाया गया था, जहां जनता से सीधे आवेदन लिया गया.

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अंचल विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, 20 सूत्री अध्यक्ष एवं थाना प्रभारी आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details