चाईबासा: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को ऐसे वक्त में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में महिला कॉलेज के अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास का दौरा किया गया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड: 24 घंटे में 4,969 नए कोरोना केस मिले, 45 लोगों ने गंवाई जान; रिकवरी रेट गिरकर 79.84% पर पहुंचा
इस दौरान उपायुक्त ने छात्रावास भवन के भीतरी भाग, कमरे, शौचालय और बाहरी भाग का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था रखने के आदेश दिए. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए जिले में समुचित इलाज व्यवस्था की गई है और ऑक्सीजन युक्त बेड्स की संख्या में इजाफा करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है और ऐसे समय में साफ- सफाई बेहद जरूरी है.
इस दौरान अपर उपायुक्त एजाज अनवर, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला नजारत प्रभारी जयंत रंजन, चिकित्सक डॉ जगन्नाथ हेंब्रम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.