चाईबासा: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाइपी पंचायत अंतर्गत सोमरा में पुल निर्माण कार्य में जुटे कंस्ट्रक्शन साइट पर अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधियों ने वहां गोलीबारी कर दी और गोली मारकर एक कर्मचारी की हत्या भी कर डाली.
घटनास्थल पर ही मौत
जानकारी अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने सोमरा और इचाकुटी के बीच पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ झगड़ा झंझट किया और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वाहन में लगाई आग
अपराधियों ने घटनास्थल से जाने से पूर्व घटना को नक्सली घटना देने का प्रयास भी किया. कर्मचारी को गोली मारने के बाद पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन और एक चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया.
दोनों कर्मचारी मौके से गायब
मृतक कर्मचारी की पहचान योगेश महतो के रूप में हुई है, जो बोकारो का रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो अन्य कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन गोलीबारी की घटना के बाद से दोनों कर्मचारी मौके से गायब हैं.
कर्मचारी योगेश महतो का शव बरामद
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी योगेश महतो का शव बरामद कर लिया है. पुल का निर्माण मनोहरपुर के ठेकेदार महंती द्वारा कराया जा रहा है. मामला लेवी से जुड़े होने की आशंका है.
ग्रामीणों में भय का माहौल
गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों ने समझा कि नक्सली हमला हुआ है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में बाइपी पंचायत के सोमरा में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. पर यह कोई नक्सली घटना नहीं है, न ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.