झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: भाकपा माओवादियों ने मचाया उत्पात, सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनों को किया आग के हवाले - चाईबासा में भाकपा माओवादियों का उत्पात

चाईबासा के लुपुंगदा गांव में भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने मंगलवार सुबह जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने अपना वर्चस्व कायम कर भय का माहौल बनाए रखने के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगाई गई मशीनों को आग के हवाले कर दिया.

cpi maoists created uproar in chaibasa
आग के हवाले मशीन

By

Published : Oct 20, 2020, 2:19 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लुपुंगदा गांव में मंगलवार की अहले सुबह भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने गांव में विकास कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन, रोड रोलर समेत अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार चाईबासा खूंटी जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लुपुंगदा गांव में नक्सलियों ने अपना वर्चस्व कायम कर भय का माहौल बनाए रखने के लिए घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीनों को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़े-खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चे छोड़कर धमकी भी दी है. घटना स्थल बंदगांव और अड़की थाना क्षेत्र सीमा क्षेत्र की है. वहीं क्षेत्र की सुरक्षा में जिला पुलिस का कैंप लगाया गया है. घटना की सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चला रही है. घटना के बाद से लुपुगंदा सहित आसपास के गांवों में दहशत का महौल है. इस घटना की जानकारी मिलते ही बंदगांव पुलिस जवानों ने पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details