चाईबासा: जगन्नाथपुर क्षेत्र के मुंडई पंचायत के बसुदेवपुर गांव के रहनेवाले एक प्रेमी जोड़ी ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, महिला समाजसेवी और अपने परिवारवालों की उपस्थिति में रामतीर्थ मंदिर में शादी की.
घर से भागकर की शादी
बता दें कि पिंकी कुमारी प्रेमी अनिल के घर में सफाई का काम करती थी. जहां काम करते-करते दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों ने मिलकर आठ महीने पहले जैंतगढ़ के नीलकंठ मंदिर में शादी कर ली. प्रेमी युगल को मालूम था कि दोनों की अलग जाति होने के कारण घरवाले इस शादी को नहीं मानेंगे. इस लिए दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया और मौका मिलते ही घर से भागकर बेंगलुरु चले गए.