चाईबासा: चक्रधरपुर के पश्चिम केबिन के पास पोटरखोली में ट्रेन से कटकर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह 4 से 5 बजे की है. प्रेमी युगल चक्रधरपुर प्रखंड के हुरदागा पंचायत के रहनेवाले थे.
ट्रेन से कटकर दी जान
मृतक की पहचान दड़कादा निवासी लखीराम गागराई और चितपिल निवासी रायमुनी हांसदा के रूप में हुई है. जीआरपी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है.