चाईबासा: आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी रैली का आयोजन कर अपने वोट बैंक को एकजुट करने की जुगत लगा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जन आक्रोश रैली का जायजा लेने चाईबासा पहुंचे. उन्होंने चाईबासा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 23 अक्टूबर को जगन्नाथपुर में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली ऐतिहासिक रैली होगी.
ऐतिहासिक होगी जन आक्रोश रैली
केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस के कई विंग के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, देवेंद्र नाथ चांपिया, डीपी जामुदा, जयारानी पाडिया अपने स्तर से गांव- गांव घूमकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता अपने पूरे दमखम के साथ इस जन आक्रोश रैली में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इस जन आक्रोश रैली में हिस्सा लेने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत
बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली
कांग्रेस नेता ने कहा कि जन आक्रोश रैली का मुख्य उद्देश्य है कि बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ अपने हक के लिए अधिकार के लिए पारा शिक्षक आंगनबाड़ी सेविका लड़ाई लड़ रही हैं. उन लोगों पर लाठियां बरसाई जा रही है, इनके राज्य में किसान भूखे मर रहे हैं, 24 घंटे बिजली देने की बात कहकर उसमें असफल रहे. कोल्हान के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतर फैक्ट्रियां बंद हो गई लाखों लोग बेरोजगार हो गए. बीजेपी ने 86 बस्तियों को हम मालिकाना हक देने की बात कही थी लेकिन इन्हें किसी तरह का मालिकाना हक नहीं दिया गया.
बीजेपी हर मोर्चे में विफल
केशव महतो कमलेश जन समस्याओं को लेकर आक्रोश की भावनाओं को लेकर जिस आशा और उम्मीद के साथ झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ था, वह अब तक पूरा नहीं हो पाया किसानों के चेहरे पर खुशियां नहीं आई, किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में भी बीजेपी सरकार ने छेड़छाड़ किया और मानकी मुंडा के अधिकार को कम करना चाह रही है. बीजेपी हर मोर्चे पर विफल है.
सरकार बदलने को जनता को आतुर
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ग्राम पंचायतों में सीधे पैसा भेजा करते थे. राज्य सरकार पंचायत को दरकिनार कर ग्राम विकास समिति के माध्यम से काम कराना चाहती है. संवैधानिक संस्थाओं से इनका विश्वास टूट गया है, यह सरकार हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है और जनता इस सरकार को बदलने के लिए आतुर है.
ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
इस जन आक्रोश रैली में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह, मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंगार, छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर मंत्री कवासी लकमा, डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू भाग लेंगे.