चाईबासा: जगन्नाथपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेवीएम के मंगल सिंह बोबोंगा को 11567 मतों से हराया. जगन्नाथपुर विधानसभा चुनाव में कुल 17 राउंड में मतों की गिनती हुई. सोनाराम सिंकू को 32158 मत मिले तो वहीं मंगल सिंह बोबोंगा 20591 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
जगन्नाथपुर सीट से जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस के सोनाराम सिंकू ने कहा- जनता की हर समस्या का निदान पहली प्राथमिकता - कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू विजयी
पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू जीते. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जेवीएम प्रत्याशी को 11567 वोटों से हराया. ईटीवी भारत से माध्यम से उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया.
कांग्रेस के सोनाराम सिंकू जीते
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से जीते बन्ना गुप्ता, कहा- कांग्रेस नफा-नुकसान की राजनीति नहीं करती
जगन्नाथपुर निर्वाची पदाधिकारी से सर्टिफिकेट लेकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही अपनी जीत का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा को दिया. उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा की जनता की हर समस्याओं का निदान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.