झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम ने जेएमएम पर साधा निशाना, कहा- आदिवासियों की जमीन हड़पकर खुद जमींदार बन बैठा सोरेन परिवार - Laxman Giluwa filed nomination

चाईबासा में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम रघुवर दास भी मौजूद रहे. सीएम ने चक्रधरपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेएमएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार आदिवासियों की जमीन हड़प कर खुद जमींदार बन गया है.

सीएम रघुवर दास

By

Published : Nov 17, 2019, 1:45 PM IST

चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा निर्वााचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी क्रम में भाजपा, आजसू, जेएमएम समेत कई दलों के प्रत्याशियों ने रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-BJP-AJSU को लेकर माथुर ने किया स्पष्ट, कहा- जब टूट गया गठबंधन तो अब बातें क्या करनी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान सीएम रघुवर दास समेत भाजपा के कई वरीय नेता भी उपस्थित रहे. इस मौके पर चक्रधरपुर में आयोजित एक जनसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस सभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जेएमएम आदिवासियों की बात तो करती है मगर आदिवासियों की जमीन हड़प कर सोरेन परिवार खुद जमींदार बन गया है. उन्होंने कहा कि जमींदार कभी भी गरीबों की रहनुमाई नहीं कर सकता. इस सभा में मुख्यमंत्री ने युवाओं को आगे आकर सोच विचार कर मतदान में भाग लेने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-क्या चुनाव के दौरान झारखंड को दहलाने की थी साजिश? पिकअप वैन से भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

कार्यक्रम के बाद लक्ष्मण गिलुआ ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली का भी आयोजन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्मण गिलुवा ने मुख्य सड़क मार्ग होते हुए रैली निकाली. इसके अलावा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने भी चाईबासा पहुंचकर मनोहरपुर निर्वाचन पदाधिकारी के सामने अपना पर्चा दाखिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details