चाईबासा: गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (CM Hemant Soren wife Kalpana Soren) निजी दौरे पर बंदगाव प्रखंड के टेबो घाटी के हिरनी फॉल पहुंची. इस दौरान चक्रधरपुर एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
कल्पना सोरेन ने निजी भ्रमण के दौरान हिरनी फॉल के मनमोहक दृश्यो का आंनद लिया. वहीं हिरनी फॉल परिसर स्थित जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आजीविका दीदी के कैफे का उद्घाटन भी किया. इस दौरान कल्पना सोरेन करीब 4 घंटे तक समय बिताया और अपने परिवार के संग पिकनिक का भी लुत्फ उठाया.
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची हिरनी फॉल, दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती
सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (CM Hemant Soren wife Kalpana Soren) पिकनिक मनाने हिरनी फॉल पहुंची. यहां उन्होंने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आजीविका दीदी के कैफे का उद्घाटन भी किया.
ये भी पढ़ें:पहाड़ों से गिरते झरने का मनमोहक रूप है हिरनी जलप्रपात, खींचे चले आते हैं पर्यटक
इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा है, वे जल्द ही दोबारा यहां आएंगी. कल्पना लगभग चार घंटों तक हिरणी फॉल में रुकीं. यहां उन्होंने आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन भी किया. कल्पना सोरेन ने लोगों को आने वाले नए वर्ष की बधाइयां भी दी. इस दौरान उन्होंने पर्यटन कर्मियों से हिरणी फॉल के बारे में बातचीत कर जानकारी भी ली. टेबो घाटी में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के आगमन को लेकर एसपी अभियान और सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. हर आने-जाने वालों से पूछताछ होती रही. पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण छावनी में तब्दील रहा.