चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा पुलहातु मौजा में नन बैंकिंग फाइनांस कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन सोसायटी द्वारा बेचे गए जमीनों को लेकर दो पक्षों में जमकर झड़प हो गई. दोनों पक्षों में झड़प इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद मामले को शांत कर दोनों पक्षों पर मामले दर्ज किए गए और थाना बुलाकर शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई.
सेल डीड के जरिए जमीन बेचा गया
बता दें कि चाईबासा पुलहातु मौजा में नन बैंकिंग फाइनांस कंपनी द्वारा कुछ जमीन खरीद कर रखे गए थे. जिसे वेलफेयर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन सोसायटी के डॉयरेक्टर द्वारा बेची जा रही है, जिसे चाईबासा के 13 लोगों को सेल डीड के जरिए जमीन बेचा गया.
समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया गया
जिसके बाद क्रय करने वाले कुछ लोगों द्वारा जमीन पर अस्थायी तौर पर टीन से घर निर्माण कर रह रहे थे, जिसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलहातु स्थित उक्त स्थल पर पहुंच कर टीने के घर को तोड़ दिया गया. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवा दिया.