झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद सिविल सर्जन हुए पॉजिटिव, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड भी संक्रमित - corona positive after vaccine

चाईबासा में सिविल सर्जन ओम प्रकाश गुप्ता वैक्सीन के दो डोज लेने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है .

corona positive cases in chaibasa
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 2, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 5:01 PM IST

चाईबासा:कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ गुप्ता को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. सदर अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सिविल सर्जन कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे, लेकिन कल हुए जांच में वे पॉजिटिव पाए गये हैं. हालांकि उन्होंने दूसरी डोज कब ली थी, इसकी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगाया स्पेशल कैंप, हजारों लोगों का लिया सैंपल

होम क्वॉरेंटाइन में सदर अस्पताल के चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं. वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके सिंह कोरोना वैक्सीन की एक डोज लेने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद उनको भी रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था. स्वस्थ होने के बाद वे फिर से ड्यूटी पर लौट आये हैं.

पूर्व विधायक शशिभूषण सामड कोरोना पॉजिटिव

चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड की कोरोना जांच की पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई है. गुरुवार को उनकी पल्स रेटिंग और ऑक्सीजन लेवल डाउन होने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने रिम्स ले जाने की सलाह दी है. पूर्व विधायक शशिभूषण सामड की तबीयत खराब होने पर बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की गाइडलाइन पर पूर्व विधायक को गुरुवार शाम रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details