झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकार की 'चरण पादुका' योजना, कमजोर जनजातीय समूह को फ्री में मिलेंगे ब्रांडेड चप्पल

चाईबासा में लोगों को राज्य सरकार की नई योजना 'चरण पादुका' स्कीम की जानकारी दी गई. इसके साथ ही सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया गया.

योजना की जानकारी देते अधिकारी

By

Published : Aug 1, 2019, 8:11 PM IST

चाईबासा: जिला प्रशासन ने राज्य सरकार की नई योजना 'चरण पादुका' की जानकारी दी. डीसी अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत राज्य के अत्यंत कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के लोगों के लिए सरकार मुफ्त में चप्पल मुहैया करवाएगी. जिसका निर्माण स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी.

देखें पूरी खबर

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेगी चप्पल का निर्माण

चप्पलों के निर्माण के लिए जिले की स्वयं सहायता समूह को चुना गया है. समूह की महिलाएं चप्पल का निर्माण करेंगी. इसके लिए एसीसी कंपनी को सीएसआर पार्टनर के रूप में चुना गया है. इस दौरान अन्य विकास कार्यों और योजनाओं की भी जानकारी दी गई. उपायुक्त अरवा राजकमल ने एनएम कॉलेज का जिक्र करते हुए बताया कि कॉलेज में अस्पताल के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

लगभग 11 हजार पीएम आवास का हो चुका है निर्माण

डीडीसी आदित्य रंजन ने बताया कि जिले में अब तक 11 हजार पीएम आवास बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अंबेडकर आवास में गलत ढंग से चयनित लाभुकों को हटाकर योग्य लाभुकों को शामिल कर दिया गया है. डीएमएफटी फंड से अभी तक 12 हजार शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है.

खास महल जमीन की अवैध खरीद-बिक्री पर लगेगी रोक

एडीसी इंदु गुप्ता ने खास महल जमीन के मामले में बताया कि जमीन की अवैध खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शर्त का उल्लंघन कर लीज की जमीन का घरेलू उपयोग दिखाकर व्यावसायिक रूप से उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

वहीं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि जिले में कुल 76 आपराधिक घटनाएं घटी हैं. उनमें से 14 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 17 फरवरी को गिरफ्तार एक नक्सली की कुर्की, 261 वारंट का निष्पादन, 13 एंटी नक्सल ऑपरेशन, डायल 100 के द्वारा 75 शिकायतों का निष्पादन और साइबर क्राइम में 24 का निष्पादन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details