झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भंग, 3 सदस्यीय एडहॉक कमेटी गठित - Chaibasa district bar association dissolve

चाईबासा में कोरोना महामारी के इस दौर में जारी लॉकडाउन के बीच झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर चाईबासा बार एसोसिएशन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसके साथ ही 3 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है.

Chaibasa district bar association dissolved
बार एसोसिएशन

By

Published : May 24, 2020, 1:37 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:16 PM IST

चाईबासा: कोरोना महामारी के इस दौर में जारी लॉकडाउन के बीच झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर चाईबासा बार एसोसिएशन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया गया है.

इसे लेकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडे ने एक पत्र जारी करते हुए एडहॉक कमेटी के सदस्य अधिवक्ता चतुर्भुज बारी, प्रभात नंदा और कृष्णचंद्र महतो को शामिल किया है. चाईबासा बार एसोसिएशन के चुनाव होने तक एडहॉक कमेटी के यह तीनों सदस्य स्टेट को-ऑर्डिनेटर अनिल महतो की देखरेख में अपना काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-रांचीः तालाब में दोस्त को डूबता देख बचाने गए बच्चे की मौत, दूसरा बच्चा गंभीर

अनिल महतो ने बताया कि स्टेट को-ऑर्डिनेटर होने के नाते यह उन्हें जिम्मेवारी दी गई है कि जिसे वो मॉनिटरिंग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों के बीच जो संदेश जा रहा है. उसे लेकर अपने बार एसोसिएशन में ध्यान देना होगा. जो क्लाइंट आएंगे वे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करेंगे. सभी वकील भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करते हुए अपने दैनिक कार्य को पूरा करेंगे. यह एडहॉक कमेटी तब तक अपना काम सुचारू रूप से करती रहेगी जब तक डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं हो जाता है और नई कमेटी नहीं बन जाती है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details