चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन राज्य निःशक्तता आयुक्त के द्वारा किया गया. इस शिविर का शुभारंभ महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी, निःशक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने किया.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर ने विभागीय मंत्री जोबा मांझी को शिविर आयोजन के विषय वस्तु की जानकारी दी. शिविर में संबोधन के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि राज्य के प्रति दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाते हुए. उन्हें सरकार के द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के तहत पेंशन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि ऐसे चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रखंड और पंचायत स्तर तक वंचित लाभुकों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा.