झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिव्यांगों के कार्यक्रम में शामिल हुईं जोबा मांझी, कहा- पेंशन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन राज्य निःशक्तता आयुक्त के द्वारा किया गया.

Certificates were given to the divyang in chaibasa
मंत्री जोबा मांझी

By

Published : Feb 21, 2020, 11:55 AM IST

दिव्यांगों के कार्यक्रम में शामिल हुईं जोबा मांझी, कहा- पेंशन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन राज्य निःशक्तता आयुक्त के द्वारा किया गया. इस शिविर का शुभारंभ महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी, निःशक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने किया.

देखिए पूरी खबर

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर ने विभागीय मंत्री जोबा मांझी को शिविर आयोजन के विषय वस्तु की जानकारी दी. शिविर में संबोधन के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि राज्य के प्रति दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाते हुए. उन्हें सरकार के द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के तहत पेंशन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि ऐसे चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रखंड और पंचायत स्तर तक वंचित लाभुकों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:झारखंड के नक्सलियों को मुंगेर से भेजे जा रहे हथियार, कुख्यात प्रमोद को मिली है हथियारों की जिम्मेवारी

प्राप्त आवेदनों का स्थल पर ही निष्पादन

चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर में प्राप्त आवेदनों का स्थल पर ही निष्पादन करने के लिए विभिन्न रोगों आंख, कान, हड्डी एवं मानसिक रोग से संबंधित चार विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ शिविर में उपस्थित रहे. इसके साथ ही शिविर में आए ऐसे लोग जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र है, लेकिन उन्हें दिव्यांगता पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. वैसे आवेदनों पर कार्यक्रम स्थल पर ही स्वीकृति प्रदान करने कि कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details