झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीसी ने की नर्सिंग की छात्राओं की तारीफ, कहा- लोगों को कष्ट से निजात दिलाने में हैं सहायक - चाईबासा कौशल नर्सिंग कॉलेज में कैंपिंग कार्यक्रम आयोजित

पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल परिसर में कौशल नर्सिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपायुक्त शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नर्सिंग कार्य समर्पण भाव से काम करने का अभिप्राय है.

camping program organized in kaushal nursing college in chaibasa
कौशल नर्सिंग कॉलेज

By

Published : Mar 26, 2021, 2:55 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल परिसर में झारखंड सरकार, आईआईटी एल्यूमिनी और एचडीएफसी परिवर्तन के सामंजस्य से संचालित नर्सिंग कौशल कॉलेज में कैपिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अन्य उपस्थित व्यक्तियों के दीप प्रज्वलित कर किया गया. नर्सिंग कौशल महाविद्यालय के निदेशक की ओर से जिला उपायुक्त को प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. कैंप और दीप वितरण के बाद छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोकगीत, भक्तिगीत, लोक नृत्य और महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक का मंचन किया गया.

ये भी पढ़ें-रांची SSP ने हाई कोर्ट से मांगी माफी, अदालत ने कहा- आगे से आदेश अनुपालन में न हो देरी


उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में महाविद्यालय के द्वितीय बैच के प्रथम साल की कुल 120 छात्राओं को प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद नर्सिंग कैंप और सेवा भाव के प्रतीक के रूप में दीप भेंट किया गया. इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सच्ची मेहनत और लगन के साथ अपने पाठ्यक्रम को पूरा करें और अपने बेहतर कार्य से जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का नाम रोशन करें.


नर्सिंग कार्य समर्पण का भाव
उपायुक्त ने कहा कि नर्सिंग कार्य समर्पण भाव है जो लोगों को कष्ट से निजात दिलाने में सहायक है.उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे अपनी सेवा भाव के कारण पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रोशन करेंगीं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सबों का अपने समाज के प्रति भी दायित्व बनता है. जिसका निर्वहन भी आप लोग पूरी तन्मयता के साथ करेंगे.


जिला प्रशासन मदद के लिए तैयार
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जब आप सभी का पाठ्यक्रम पूरा होगा तो आप लोग अपने गांव, कस्बों के रोल मॉडल के रूप में कार्य करें ताकि जिले की अन्य बेटियां भी आपको देखकर नर्सिंग क्षेत्र का चयन करें. चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि जिले में कार्य कर रहे सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों और एएनएम की कड़ी मेहनत के बदौलत ही पश्चिमी सिंहभूम जिला में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र के माध्यम से कुपोषण को दूर करने और टीवी उपचार के लिए प्रथम स्थान हासिल किया है, जो कि सबों को गौरवान्वित करता है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग कौशल कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन सहयोग के लिए सदैव तैयार है.

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, जिले के सिविल सर्जन डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, एचडीएफसी बैंक शाखा के प्रबंधक किशोर अग्रवाल, महाविद्यालय के निदेशक कैप्टन एन.एन झा, प्राचार्या जैंसी थॉमस सहित अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details