झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका की ली जान, सहेली को किया घायल - चाईबासा

प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या. हत्यारा युवक फरार. पुलिस कर रही है छापेमारी.

प्रेम प्रसंग में हत्या

By

Published : Jun 30, 2019, 8:00 AM IST

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा हाईस्कूल के समीप महिषाबेड़ा गांव नीचे टोला में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने चाकू से मार कर एक युवती की हत्या कर दी. बीच बचाव करने के क्रम में उसके साथ उसकी एक सहेली को गंभीर से घायल कर दिया है.

घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया है. वहीं घटना के बाद गंभीर रुप से घायल युवती ने किसी तरह जान बचा कर घर के मालिक के साथ सोनुवा थाना पहुंच मामले की जानकारी दी. मृतक की पहचान जरायकेला थाना क्षेत्र के मकरंडा पंचायत सागजोड़ी गांव की 21 वर्षीय सुनीता गुड़िया के रुप में हुई है. जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर अनुमंडल के डीएसपी आनंद मोहन सिंह के साथ सोनुवा अंचल थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार और थाना प्रभारी कुलदीप कुमार सदल-बल घटना स्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गए. पुलिस आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि सुनीता गुड़िया, महिषाबेड़ा गांव में करीब दो सालों से किराये पर रह कर चक्रधरपुर स्थित सिस्टर निवेदिता कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार को उसकी सहेली, उसके पास आयी और रात को रुक गई. शुक्रवार को उसके पास गुड्डू नामक एक युवक आया. शुक्रवार रात एक बजे गुड्डू ने सुनीता की हत्या कर दी.

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की संभावना - डीएसपी
सोनुवा पहुंचे चक्रधरपुर डीएसपी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की संभावना है. जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने को लेकर छापेमारी चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details