चाईबासा: बीडीओ कार्यालय परिसर में गुरुवार को मझगांव प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बीडीओ वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बीडीओ ने उपस्थित प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 29 अप्रैल से 6 मई तक कोविड-19 गाइडलाइन के तहत दी गई कुछ दुकानों को छोड़कर संपूर्ण बंद रहेगा और दिन के 2:00 बजे तक ही दुकान खुला रखी जा सकेंगी.
ये भी पढ़ें-चाईबासाः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़क पर उतरे डीसी-एसपी
गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने वालों के साथ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कैंप आयोजित कर टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनाना है. टीकाकरण से ही विकराल रूप धारण कर चुकी कोरोना महामारी से जंग जीती जा सकती है.
कोरोना वैक्सीन लेने की अपील
18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस वैक्सीन अवश्य लें. अब तो साबित भी हो चुका है कि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति 50% सुरक्षित रह सकते हैं. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी के बहकावे में न आएं. सीएससी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर वीरांगना सिंकु ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. प्रत्येक पंचायतों में कैंप आयोजित कर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख शकील अहमद, प्रभारी बीपीआरओ अकबर अंसारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित सभी विभागों के टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.